The beginning of vaccination in India is eagerly awaited to deal with the Corona epidemic. A green signal has been received by the expert committee for emergency use of covishield and covaxine. At the same time, after the storage arrangements for the Corona vaccine, a dry run for the vaccination process has also started across the country from Saturday. In such a situation, the hope of starting vaccination in the country has increased soon.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत में टीकाकरण की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार है. एक्सपर्ट कमेटी की ओर से कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. वहीं, कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के बंदोबस्त के बाद देश भर में शनिवार से टीकाकरण की प्रक्रिया के लिए ड्राई रन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में जल्दी ही देश में टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है.
#CoronaVaccination #Election #VaccinationProcess